Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली चोरी में नौ उपभोक्ताओं पर एफआइआर

बिजली चोरी में नौ उपभोक्ताओं पर एफआइआर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा घर-घर जाकर बिजली की चेकिंग कराई जा रही है। शुक्रवार सुबह एसडीओ मनोज बघेल के नेतृत्व में डिस कनैक्शन टीम ने अज्ञात नगर और रुकनपुर में कार्रवाई की। इस दौरान नौ उपभोक्ताओं द्वारा कटे कनैक्शन पर बिजली चलाते हुए मिले। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
शासन की मंशा के अनुरूप लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से अधिशाषी अभियंता सूर्यप्रताप साही के निर्देशन में नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चल रहा है। शुक्रवार को एसडीओ मनोज कुमार, जेई अनिल कुमार, जेई स्वतंत्र कुमार के साथ डिस कनैक्शन टीम ने अज्ञात नगर, आवास विकास और रुकनपुर में चेकिंग कराई। इस दौरान ऐसे लोगों के यहां बिजली जलती मिली, जिनके पूर्व में बकाया विद्युत बिल के कारण कनैक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं कुछ लोग मीटर को वाईपास करके कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। विद्युत टीम को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस दौरान नौ लोगो को विद्युत चोरी करते हुए पाया। एसडीओ मनोज कुमार ने पकड़े गये लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है उनमें विजय सिंह, रघुराज सिंह, विनोद कुमार, अवनीश चंद्र, गजराज सिंह, रहीशपाल, भूरी देवी, इमरान, प्रदीपकुमार हैं। एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वह बकाया बिल शीघ्र जमा करा दें, अन्यथा उनका कनैक्शन काट दिया जाएगा।